पटना में पत्नी की हत्या कर शव को दाह संस्कार करने गया पति गिरफ्तार

2110
0
SHARE

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के घाट पर अपनी पत्नी का शव लेकर पहुंचे राहुल सिंह को फतवा पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने मृतक की बड़ी बहन उमा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है और सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल मृतक निशु की शादी 7 माह पहले राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से हुई थी जो पटना के जयप्रकाश नगर का रहने वाला है निशु पटना से सटे परसा बाजार के मंगली चक निवासी स्वर्गीय उमेश सिंह की छोटी बेटी थी निशु की मां और पिता की मौत 3 साल पहले दुर्घटना में हो गई थी, 7 माह पहले निशु और राहुल की शादी हुई थी, लेकिन निशु के पति राहुल सिंह का संबंध निशु की बड़ी बहन उमा देवी के साथ था जिसको लेकर निशु आए दिन विरोध करती थी और निशु के पति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी नीतू की हत्या उसकी बड़ी बहन के साथ मिलकर शनिवार को कर दी, लेकिन परिवार वालों को सूचना दी कि निशु ने आत्महत्या कर ली है मगर परिजनों को शक हुआ और जब निशु के घर पहुंची तो निशु का पति उसके शव को लेकर फतुहा घाट पहुंच चुका था मगर निशु के परिवार वालों ने तुरंत परसा बाजार पुलिस से संपर्क किया और फतुहा पहुंचकर निशु के पति और उसकी बहन को गिरफ्तार करवाया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और निशु के पति और उसकी बहन उमा देवी से पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

LEAVE A REPLY