पटना से सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक का बेटा हुआ गायब, पिता जता रहे है अपहरण की आशंका

3433
0
SHARE

पटना के बोरिंग रोड से 18 साल का छात्र यश राज आनंद हुआ गायब. बुधवार की शाम बोरिंग रोड के विद्यामंदिर क्लासेस से लौटते वक्त छात्र हुआ गायब. SK पूरी थाना में दर्ज हुआ छात्र के गुमशुदगी का मामला. परिजन जता रहे हैं अपहरण की आशंका. बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग के सहायक के पुत्र है यश. कल शाम कोचिंग से निकलने के वक्त अपनी बहन से फोन कर बोला था चॉकलेट लेकर आ रहा हूं लेकिन घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने देर रात SK पूरी थाना में दर्ज कराया मामला परिजनों ने छात्र के अपहरण की आशंका भी जताई है.

LEAVE A REPLY