पटना में 105 साल पुरानी अंतरास्ट्रीय करीम मुगलई फ़ूड का 18 वा ब्रांच का उद्घाटन सांसद तारिक अनवर ने किया

1873
0
SHARE

पटना में 105 साल पुरानी अंतरास्ट्रीय करीम होटल प्राईवेट लिमिटेड ने पटना के फ्रेजर रोड के फज़ल इमाम काम्प्लेक्स में आज अपना 18 वा ब्रांच करीम मुगलई फ़ूड का उद्घाटन रास्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने इसका उदघाटन किया. इस मौके पर तारिक अनवर के साथ करीम होटल प्राईवेट लिमिटेड के ऑनर आशिफ उद्दीन के साथ उनके परिवार के लोगो के साथ साथ फ्रेंचाईजी ऑनर ऑफ़ करीम मुगलई फ़ूड श्री अजय कुमार कुशवाहा, तारिक रहमान, मोहम्मद हैदर मल्लिक और फज़ल इमाम कोम्लेक्स के ऑनर (बिल्डर) सिराज अनवर भी शामिल थे. वही सांसद तारिक ने अनवर ने इस नए ब्रांच के खुलने पर करीम होटल प्राईवेट लिमिटेड को बधाई देने के साथ साथ यहाँ के व्यंजन का भी लुफ्त उठाया.

करीम होटल प्राईवेट लिमिटेड :

करीम होटल प्राईवेट लिमिटेड की स्थापना इसके ऑनर आशिफ उद्दीन जी के परदादा ने साल 1913 में दिल्ली के जामा मस्जिद के पास की थी. और अब तक करीम होटल प्राईवेट लिमिटेड ने भारत के साथ साथ दुबई में कुल 18 ब्रांच चला रहे है. आशिफ उद्दीन जी का पूरा परिवार मिलकर इस बिजनेस में पिछले 105 सालो से लगे हुए है. करीम मुगलई फ़ूड में फेमश व्यंजन तंदूरी बकरा, तंदूरी रान, मटन बर्रा, चिकेन बर्रा, ब्रेन कड़ी, बटर चिकेन, सिक कवाब, मटन ब्रियानी जैसे कई व्यंजन का लुफ्त उठा सकते है.

LEAVE A REPLY