एसएसपी मनु महराज ने फिर अपना लोहा मनवाया

1668
0
SHARE

बिहार में tet के छात्रों से ठगी कर उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट देने वाला गिरोह चढ़ा पटना पुलिस के  हत्थे, tet में नंबर बढ़ाने के नाम पर बैंक के खाते में मंगवाता था पैसे, और दे देता था नकली सर्टिफिकेट, इस गिरोह का मुख्य सरगना नीतीश कुमार है जो नालंदा का रहने वाला है, नीतीश और उसके गिरोह के सदस्य tet की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी को कॉल करता और कहता आपका नंबर बढ़ा दिया जायेगा आप हमारे खाते में 50 हजार रुपये डाल दे, आपको पास कर आपका नंबर बढ़ा दिया जायेगा, जिसके बाद ये गिरोह प्रिंटर की मदद से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर छात्रों को देता था, इसी तरीके से ये गिरोह अबतक सैकड़ो छात्रों से लाखो की ठगी कर चूका है, पटना के कोतवाली थाना में  इस गिरोह की शिकायत दर्जनों छात्र दर्ज करा चुके थे, जिसके बाद पटना पुलिस कप्तान ने एक विशेष टीम बनाकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने इनके पास से दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर सहित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये है.

LEAVE A REPLY