मनीष सिन्हा ने दुबई में बिहारी मजदूरों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

1505
0
SHARE

बिहार भाजपा एनआरआई सेल के को – कन्वेनर मनीष सिन्हा जो इस वक़्त व्यापारिक कारणों से दुबई में है उन्होंने ने स्वतंत्रता दिवस दुबई में रहने वाले मजदूरों के साथ मनाया । बिहार भाजपा एनआरआई सेल के झंडे तले लेबर कैंप एरिया में जाकर बिहारी मजदूरों को जलेबी , समोसे व कचोरियां बांटी। मनीष सिन्हा ने वहां बिहारी मजदूरों से बात की , उनकी समस्याएं सुनी ।

मनीष सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट में कार्यक्रम आयोजन करने के लिए रवि चंद को विशेष धन्यवाद दिया व दुबई के एनआरआई लोकेश मिश्रा , मानस पांडेय व मुकेश पांडेय मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY