दरभंगा ब्लास्ट मामले में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार दो आरोपी सलीम और कफील को लेकर NIA की टीम शनिवार को पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर दोनों आरोपियों को लेकर विशेष सुरक्षा की गयी थी। एयरपोर्ट पर किसी भी विजिटर के आने पर रोक लगा दी गयी थी। पटना एयरपोर्ट पर CRPF और बिहार ATS के जवानों को सुरक्षा के लिए खास तौर पर लगाया गया था।
इससे पहले शुक्रवार को दो आरोपी नासिर और इमरान को पटना लाया गया था। दरभंगा ब्लास्ट के आरोपी कफील और सलीम को पटना एयरपोर्ट से ATS कार्यालय ले जाया गया। इसके बाद दोनों आरोपी को NIA कोर्ट में पेश किया जायेगा। आरोपी आतंकी इमरान खान और मोहम्मद नासिर खान के हैदराबाद वाले घर की तलाशी ली गयी थी, जहां से EID बम बनाने के तरीके और इस्तेमाल में किए जाने वाले विस्फोटकों से सम्बंधित कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए थे।

REPORT : AKSHAY DEEP