पशुपति पारस ने की स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग

1113
0
SHARE
PASHUPATI PARAS

बिहार की राजनीति में रामविलास पासवान की पार्टी और उनके नाम पर कब्जा जमाने के लिए सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच उनके भाई पशुपति पारस ने नया पैंतरा लिया है। पारस ने पीएम मोदी से मांग की है कि रामविलास पासवान को भारत रत्न दिया जाए।

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले धड़े ने चिराग पासवान के बाद गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की अपील की है। एलजेपी के पारस धड़े ने यह भी मांग की है कि पटना या हाजीपुर में रामविलास की प्रतिमा लगाई जाए। 5 जुलाई को होने वाले रामविलास पासवान की जयंती से पहले पीएम से ये मांग की गई है।

CHIRAG PASWAN

उधर रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग ने हाजीपुर के पास एक दलित बस्ती सुल्तानपुर में एक समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। जबकि 5 जुलाई को पारस गुट राजधानी पटना के LJP ऑफिस में इस अवसर का जश्न मनाएगा। पारस गुट ये भी चाहता है कि सीएम नीतीश कुमार रामविलास को भारत रत्न देने की सिफारिश करते हुए केंद्र को एक प्रस्ताव भेजें।

REPORT : AKSHAY DEEP

LEAVE A REPLY