गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को रिहा और जन समस्याओं का समाधान करें सरकार : राजू दानवीर

659
0
SHARE

पटना में आम जनता की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए 5 सूत्री मांगों ( पप्पू यादव की रिहाई,पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने, कृषि को मनरेगा से जोड़ने, बेरोजगारी भत्ता) को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) द्वारा आयोजित ‘लोक न्याय मार्च’ में शामिल होते हुए युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई चाहते हैं, क्योंकि उन्हें जिस तरह से जेल भेजा गया , वो गलत था और उसकी निंदा देश भर में हुई। उन्हें सत्ता का दुरूपयोग कर जेल भेजा गया। इसलिए हम बहरी और निकम्मी सरकार की निंद्रा तोड़ने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं और उसी कड़ी में यह न्याय मार्च है।

दानवीर ने आगे कहा कि हमारी पार्टी जनता के हित से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि और रोजगार के लिए सरकार से मांग करती है कि बिना पढ़ाई स्कूलों में फीस माफ हो। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो। कृषि को मनरेगा में शामिल किया जाए और बेरोजगार युवा को 5 हजार रुपये भत्ता दिया जाए। अगर इन मांगों को सरकार नहीं मानती है, तो पार्टी आगे और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

LEAVE A REPLY