बिहार भाजपा के एनआरबी सेल के को – कन्वेनर मनीष सिन्हा ने कल दुबई में बिहारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि चंद जी से मुलाक़ात किया .
बिहार में चल रही स्वास्थ्य संकट एवं संसाधनों कि कमी को पूर्ति को लेकर चर्चा किया एवं योजना के निर्माण किया गया है.
जल्द ही दुबई ( यूएई ) एवं अन्य देशों से ऑक्सीजन बिहार भेजा जाएगा .
सभी विभिन्न देशों में रह रहे अप्रवासी बिहारियों को एकजुट कर अपने मातृ राज्य बिहार को मदद पहुंचाई जाएगी .
मनीष सिन्हा ने निवेदन भी किया है की सभी समृद्ध बिहारी अपने स्तर पर इस संकट की घड़ी में बिहार के लोगों की मदद करें एवं जरूरी चीजें पहुंचाने की कोशिश करें ताकि इस विकट परिस्थिति में अपने राज्य लोगों कि ज़्यादा से ज़्यादा जान बचाई जा सके एवं समस्याओं का निदान हो.