व्यावसायिक शिक्षा के साथ हेल्थ एजुकेशन भी जरूरी

969
0
SHARE

पटना: निजी और व्यावसायिक पढ़ाई के दौरान छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य संबंधी छोटी बड़ी जागरूकता को लेकर अनभिज्ञ रहते हैं ।जबकि हर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य संबंधित शिक्षा की भी जानकारी बच्चों को होनी चाहिए। यदि यात्रा के दौरान दुर्घटना होती हो या सफर के दौरान अन्य यात्री जैसे महिला यहां कोई पुरुष किसी अन्य रोग के पीड़ित हो उन्हें आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था देने की सूझबूझ होनी चाहिए , ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल समुचित चिकित्सा सेवा मिल जाए ।

उक्त बातें इंटरनेशनल स्कूल पटना मे पारस एच एम आर आई अस्पताल के तत्वाधान में आयोजित एक वेबिनार मे डॉ श्वेता प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन ( Topic : Acid Attack )डॉ नीरज नारायण सिंह स्पाइन एंड ऑर्थोपेडीक सर्जन(Topic:Back pain) डॉ विकास कुमार Urologist and Renal Transplant Surgeon (Topic :Urinary Tract infection ) डॉ रत्नेश सिंह ऑर्थोपेडिक एंड जॉइन्ट रिप्लेसमेंट (Topic :Knee Pain )ने यहां आयोजित वेबिनार में छात्राओं को स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार में कही ।

आज इंटरनेशनल स्कूल पटना में पारस एच एम आर आई के सौजन से उक्त अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में यहां की छात्राओं के लिए एक दिवसीय आँन लाइन वेबिनार एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता विषयक पर वेबिनार का आयोजन किया गया था । जिस में संस्थान के कक्षा VI से XII तक की छात्राओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY