बिहार के गांवों का विकास दुबई के बिहारियों के साथ मिलकर करेंगे मनीष सिंहा

1071
0
SHARE

मनीष सिंहा ने दुबई में रह रहे बिहारियों के साथ एक मीटिंग की, मुलाक़ात में सभी दुबई और अन्य देश में रह रहे बिहारियों के साथ मिलकर बिहार के विकास पर कार्य करने की योजना पर चर्चा हुई. दरअसल बिहार भाजपा एनआरबी सेल के को कन्वेनर और युवा नेता के इस चर्चा में दुबई में रह रहे सभी बिहारी लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए .

इन प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई :

एनआरआई बिहारी बिहार के युवाओं के विकास पर कैसे योगदान दे सकते है,
बिहार में व्यापार करना और इन्वेस्ट करना और इसे आसान कैसे बनाया जाए
वही दुबई में एक समिट का आयोजन हो जहां बिहार भाजपा के नेतागण पहुंच वहां के बिहारियों को बिहार में इन्वेस्ट करने को प्रेरित करे.

इस मीटिंग प्रमुख तौर पर शामिल होने वाले.
मनीष सिंहा , बिहार भाजपा
रवि चंद, बिजनेस लीडर ( दुबई )
रंजीत सिन्हा, मनीष सौरभ, प्रमोद सिंह, नंद लाल, विजय ओझा, ज्ञानेंद्र कुमार और विकास सिंह.

चर्चा के अंत में मनीष सिन्हा ने ये बताया की सभी टीम मिलकर आने वाले हफ्ते में एक रोडमैप बनाकर लाएगी और जल्द से जल्द उस पर अमल कर काम शुरू किया जाएगा ताकि बिहार के विकास की गति को और तेज किया जा सके।

LEAVE A REPLY