पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुँचे नर्सिंग के छात्रों और पुकिसकर्मी में झड़प

1457
0
SHARE

पटना में आज बिहार हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन ने बीएससी नर्सिंग की बहाली की मांग और BTSC की 2000 हजार रिक्त पदों पर वैकेंसी निकालने की मांग को सैकड़ों नर्सिंग के छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अन्ने मार्ग पहुँचे लेकिन पटना पुलिस ने सभी नर्सिंग के छात्र और छात्राओं को खदेड़ दिया इस दौरान पुलिस और नर्सिंग के छात्रों के बीच झड़प भी हुई इनकी मांग है कि बिहार परिचारिका संवर्ग सेवा नियमावली 2014 के तहत बिहार में परिचारिकाओं के रिक्त पद पर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा नियुक्ति की गई, इस संवर्ग सेवा नियमावली में जे एन एम सहित उच्च डिग्रीधारी बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग को नियुक्त के लिए आवेदन देने की सुविधा दी गई थी, और जे एन एम सहित उच्च डिग्रीधारी नियुक्त किये गए लेकिन स्वास्थय विभाग के द्वारा संसोधन किया गया और जिसमे जे एन एम की नियुक्ति के लिए उच्च डिग्री धारी आवेदन नही दे सकता है जिसका हमलोग विरोध करते है.

 

LEAVE A REPLY