मार्च महीने से बंद परे स्कूलों को अब इस महीने से खोला जा सकता हैं

1235
0
SHARE

मार्च महीने से ही बंद परे स्कूलों को अब सितम्बर से खोला जा सकता हैं. इस पर विचार किया जा रहा है और साथ ही साथ सबसे पहले दसबी और बारवी के बच्चें को इसमें बुलाया जायेगा और वो भी रोटेशन के एक्कोर्डिंग. मतलब साफ है के हफ्ते में तीन दिन उन्हें स्कूल आना होगा और जैसे-जैसे संक्रमण धीरे-धीरे घटता जायेगा वैसे-वैसे नए-नए फैसले भी लिया जा सकता है.

क्यूंकि की जबसे अनलॉक-4 की शुरूआत हुई है उसके बाद से ही धीरे-धीरे कई सारी चीज़े खोली जा रही है, क्यूंकि की संक्रमण जो है वो अभी भी है और कोरोना वायरस कब खत्म होगा इसका पता नहीं हैं. सबसे जादा असर जो परा है कोरोना संक्रमण का वो शिक्षण संस्थानो पर, क्यूंकि की कई दिनों से शिक्षा व्यवस्था बहुत हद तक धीमी हो गयी.

बहुत हद तक शिक्षा का जो रेट है वो कम हो चूका है वो इसलिए क्यूंकि ऑनलाइन क्लासेज चल रहे है, लेकिन उतने हद तक पढ़ाई जो है सही तरीके से नहीं हो पा रही हैं, जिसको लेकर सरकार ने ये भी सोचा है सारी चीजों में थोरी-थोरी ढील देकर खोली जा रही है तो उस में से अब स्कूल पर भी ध्यान दिया जा सकता है और इस पर सरकार जल्द कोई फैसला भी ले सकती है.

      REPORT: GAURAV KUMAR

 

LEAVE A REPLY