रिया चक्रवर्ती की याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होगी, मंगलवार को होने वाली सुनवाई के बाद आने वाले फैसले का रिया को सबसे ज्यादा इंतजार है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से रिया की मुश्किलें बढ़ जाएंगी या उनके लिए राहत लेकर आएगा.
सुप्रीम कोर्ट का संभावित फैसला क्या हो सकता है!
सुशांत केस के मुंबई पुलिस को केस ट्रांसफर करने का फैसला आने पर ये उनकी लिए राहत वाली ख़बर होगी, क्योंकि ना तो मुंबई में सुशांत केस में कोई fir दर्ज है और ना तो वो इस केस की आरोपी है और यही वजह है कि रिया चाहती है सुप्रीम कोर्ट केस को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर दे.
वही अगर सुप्रीम कोर्ट सुशांत केस को उनके पिता और बिहार सरकार की सीबीआई जांच की मांग की याचिका को मान लेता है तो रिया की स्थिति बुरी हो जाएगी और सीबीआई की कड़ी जांच से गुजरना होगा.
रिया तो ऐसे चाहती है कि जांच सीबीआई से हो लेकिन ये नही चाहती कि इसका ट्रायल बिहार में हो, अब सबकी निगाहें सीबीआई के फैसले पर टिकी है.