पाकिस्तान का चर्चित न्यूज़ चैनल Dawn news चैनल को आज हैकर ने हैक कर लिया, हैकर ने एक विज्ञापन के दौरान पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर एक तिरंगा झंडा लगा दिया और नीचे हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिख दिया, इसके बाद ट्विटर पर Dawn news पर चलने वाले वीडियो को देखा जा रहा है
इस न्यूज़ चैनल को हैक करने वाले हैं हैकर ने दोपहर के लगभग 3:30 बजे चैनल पर आ रहे एक विज्ञापन के बीच में तिरंगा झंडा लगाकर इंडिपेंडेंस डे लिख दिया जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप सा मच गया, जैसे ही इस वीडियो को लोगों ने देखा फौरन ट्विटर पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कैसे भारत का झंडा पाकिस्तान में लहरा रहा है.
Dawn news channels of Pakistan hacked by Hackers
Tri flag on live TV pic.twitter.com/xf4SBvENHj
— Jay (@Junkie4news_) August 2, 2020