बड़ी ख़बर: पटना की मेयर सीता साहू की कुर्सी ख़तरे में, 41 पार्षदों ने खोला मोर्चा

2259
0
SHARE

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की कुर्सी ख़तरे में है क्योंकि निगम के 41 वार्ड पार्षदों ने मोर्चा खोल डियक है, आज पटना नगर निगम में कई आरोप लगाते हुए निगम के 41 पार्षदों ने पटना की मेयर सीता साहू को पत्र लिखकर उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक बुलाने की अपील की है.

आपको बता दे कि बिहार नगर पालिका अधिनियम की धारा 25(4) के साथ बिहार नगरपालिका अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया नियमावली 2010 के नियम 2 (i) के तहत पटना नगर की मुख्य पार्षद सीता साहू के अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निगम पार्षदों की विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.

पटना के मेयर पर 41 पार्षदों ने लगाया यह आरोप:

* आउट सोर्स के माध्यम से निगम कोष की लूट.

* निगम में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर है.

* मेयर निगम की बैठक को चलाने में सक्षम नहीं है.

* निगम में किसी फैसले पर पार्षदों की राय नहीं लेना.

* विकास के योजनाओं में भेदभाव करना.

इस तरह के कई आरोप निगम के 41 पार्षदों ने पटना की मेयर सीता साहू पर लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक बुलाने की मांग की है.

पटना नगर निगम के इन 41 पार्षदों ने सीता साहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

LEAVE A REPLY