Corona की गंभीर समस्या को देखते हुए सतर्कता और स्मार्टनेस के साथ हो रही है शूटिंग

1036
0
SHARE

कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए लोग सतर्कता के साथ दे रहे हैं अपने वर्क को अंजाम, पटना में सरकारी तथा गैर सरकारी कार्य 80% तक ऑनलाइन तरीके से की जा रही है वही फोटो शूट और फोटोग्राफी के काम के तरीके भी बदल चुके हैं फोटोग्राफर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्पॉट को पहले सेनीटाइज करते हैं उसके बाद ही वहां शूट करते हैं कैमरा पकड़ लेने के बाद कैमरे के अलावा किसी भी चीज को टच नहीं करते हैं इस बात का खास ध्यान रखा जाता है, जहां फोटोशूट के लिए 8 लोगों को रखा जाता था वही 1 से 2 लोगों को ही शामिल कर काम को पूरा किया जाता है, मॉडल भी तीन की जगह अब एक ही रहती हैं वही मॉडल भव्या सिंह ने बताया कि फोटोशूट पहले जैसे नहीं होते हैं पहले सूट के अनुसार हम शॉपिंग करते थे लेकिन अब वार्डरोब में मौजूद कपड़ों के अनुसार करती हूं कोरोना को लेकर अभी मेकअप आर्टिस्ट को भी अवार्ड कर रही हूं, मेकअप खुद से ही किया करती हूं फोटोग्राफर सौरभ ने बताया कि क्लाइंट मीटिंग के बाद सारी चीजें पहले ही तय कर लेते हैं ताकि ड्रेस और मेकअप चेंज ना करना पड़े और मॉडल भी घर से ही मेकअप करके आती हैं ड्रेस सिर्फ एक होता है उसी अनुसार हम लाइटिंग फिक्स कर लेते हैं, जिससे सूट में भी काफी कम समय लगता है वेडिंग के समय हम भीड़ से अलग रहते हैं और कैमरा टच करने की परमिशन किसी को नहीं देते कैमरे को छूना पड़ गया तो पहले सैनिटाइज कर लेते हैं.

LEAVE A REPLY