अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के ठीक दस दिन बाद टिक टॉक स्टार सिया कक्कर ने सुसाइड कर लिया है, सिया की उम्र महज 16 साल थी, दिल्ली के गीता कॉलोनी ईलाके में रात 9 बजे सिया फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद सिया का पूरा परिवार सदमे में है. खबर है कि सिया भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह डिप्रेशन में थी.
https://www.instagram.com/p/CBnKWPnpBe3/?igshid=nbxqja4czoba
सिया सुसाइड के 20 घन्टे पहले एक वीडियो भी टिक टॉक पर बनाया था, सिया के इंस्टाग्राम पर 1 लाख फॉलोवर थे जबकि tiktok पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर थे, वही सिया के सुसाइड की वजह का भी पता नही चल पाया है क्योंकि कोई सुसाइड नोट भी सिया ने नही लिखा था.
वही लॉक डाउन के समय से ही सिया घर मे थी और कुछ कुछ वीडियो अपलोड किया करती थी और पिछले 5 दिनों से डिप्रेशन में थी,