राजद में टूट के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश पर किया हमला.

1176
0
SHARE

आज राजद को दो दो झटका लगा, पहला राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा दे दिया तो दूसरी ओर राजद के 5 एमएलसी राजद छोड़ जदयू में चले गए, जिसके बाद आज राबड़ी देवी के घर आनन फानन में विधायकों के साथ बैठक हुई, इस बैठक में राजद के विद्यायक तेज प्रताप भी शामिल हुए घंटो चली बैठक के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि नीतीश का कितना बड़ा विकास है मैं बता चूका हूँ सन 2014 के चुनाव की।लोकप्रियता का उस वक्त नीतीश शून्य पर खड़े थे, और आए थे लालू जी के शरण मे पैरों पर गिरे थे, लालू जी कोई भिखरा हुआ आदमी आते है तो उसको भी शरण देते है, जिसे ये लोग खंडित करना चाहते है, ऐसे ही खंडित करने वालो का साथ नीतीश कुमार जी तोड़ फोड़ कर लो कोई फर्क नही पड़ता है, 12-13 करोड़ जनता इंतजार कर राहीं है 2020 नीतीश फिनिश, मैं आपको कह रहा हूँ इक्का दुक्का लालच से जाने वाले लोगो की परवाह हम नही करते है, हम परवाह करते है बिहार की अवाम का।

LEAVE A REPLY