मुश्किल में सलमान ख़ान, एक दिन में 1 लाख से ज्यादा फैन्स ने इंस्टा पर किया अनफॉलो

10971
0
SHARE

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फ़िल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज कहे जाने वाले बड़े बड़े स्टार कास्ट की पोल उनके ही लोग खोल रहे है कि कैसे फ़िल्म इंडस्ट्रीज पर पुराने कलाकारों का दबा दबा बना रहता है और नए कलाकारों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें अर्श से फर्स पर लाने में कोई कसर नही छोड़ते, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने इस इंडस्ट्रीज में सालों से कोम्प्रोमाईज़ कर रहे कलाकार की जुबान खुलने लगी और इंडस्ट्रीज का गंदा खेल सामने आने लगा, वही अब बड़े बड़े स्टार भी मुसीबत में पड़ गए है क्योंकि उनकी पोल खुलने के साथ साथ उनके चाहने वाले उन्हें छोड़कर जाने लगे है.

सबसे पहले ये दो तस्वीर देखिए सलमान खान के इंस्टाग्राम की है जहाँ आज सुबह 18 जून तक सलमान के फॉलोवर 33.8 मिलियन थे, वही अब ठीक उसके नीचे एक तस्वीर सलमान के इंस्टा की जिसमे आज 18 जून रात 11 बजे तक सलमान के इंस्टाग्राम पर 33.7 मिलियन फॉलोवर हो गए यानी सुबह से रात तक सलमान के लाखों चाहने वालो ने फ़िल्म इंडस्ट्रीज की हकीकत जान उनको अनफॉलो कर दिया है.

LEAVE A REPLY