पूर्व मध्य रेल ने अबतक 1376 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया

1017
0
SHARE

देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों, पर्यटकों को उनके गंतत्वय तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल द्वारा दिनांक 01 मई से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इनमें काफी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षत्राधिकार के लिए भी चलाई गई । इस क्रम में दिनांक 28.05.2020 तक *पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 1376 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया चुका है ।

दिनांक 28.05.2020 तक देश के अलग-अलग स्टेशनों से चलकर कुल 1010 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची । जबकि झारखंड एवं उत्तर प्रदेश राज्य में पड़ने वाले पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों के लिए क्रमशः 89 तथा 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया ।

इसके अलावा बिहार सरकार के अनुरोध पर *निकटवर्ती राज्यों की सीमाओं पर आकर उतरे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिला तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 12.05.2020 से 28.05.2020 तक 262 अर्थात प्रतिदिन औसतन 16 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं ।

पूर्व मध्य रेल द्वारा श्रमिक स्पेशल से पहुंचने वाले अथवा यहां से गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधाएं आदि मुहैया कराने के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है । आज दिनांक 29.05.2020 को दानापुर, गया, गोमो सहित पूर्व मध्य रेल के अन्य कई स्टेशनों पर श्रमिक स्पेशल पहुंची जिसके यात्रियों को भोजन, पानी, बच्चों के लिए चॉकलेट इत्यादि उपलब्ध कराया।

LEAVE A REPLY