बिहार में कोरोना का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है और हर रोज दर्जनों मरीज एक दिन में मिलने शुरू हो गए है, और अभी फिर थोड़ी देर पहले 7 नए कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने आज देर शाम 7 नए कोरोना के मरीजो की पुष्टि की है जो बिहार के मुंगेर से मिले है और आंकड़ा बढ़कर 223 हो गया है.
#BiharFightsCorona 6th update of the day.9 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 223. 6-males 12,42,57,60,62,76 years and 3-females 25,52,55 years from sadar bazaar,jamalpur,munger.further contact tracing on.
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) April 24, 2020
वही मुंगेर जो मरीज मिले है उनमे उनमे 6 पुरुष और 3 महिला है.