लॉक डाउन में कोरोना के हॉट स्पॉट जोन सिवान से पटना पहुँचा 7 लोगो का परिवार

1224
0
SHARE

देश मे लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई और इस लॉक डाउन के दौरान बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि इस लॉक डाउन के दौरान सिवान जैसे कोरोना के हॉट स्पॉट जोन से 7 लोगो का मुस्लिम परिवार आज पटना अपने घर पहुँच गया, वही इस मामले खुलासा तब हुआ जब आशा कार्यकर्ता रीना सिन्हा और सर्वे के दौरान पूर्वी इंद्रानगर गली नंबर 3 पहुंची थी तभी पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ और स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी, आनन फानन में पटना पुलिस की टीम और डॉक्टरों की टीम पहुँची, घटना पटना कंकड़बाग ईलाके के इंदिरा नगर इलाके का है जहाँ आज सुबह 42 वर्षीय मोहम्मद रशुद्दीन अपने पूरे परिवार के साथ सिवान के हुसैन गंज से लॉक डाउन के दौरान चुपके से पटना अपने घर पहुँचा, जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी और डॉक्टरों की टीम जांच करने पहुँची वही डॉक्टर ने जांच कर बताया कि ये लोग सिवान के हुसैनगंज से आये है, और कार्यक्रम में गए थे, अभी किसी मे कोई कोरोना का लक्षण नहीं है सभी को देख लिया गया है सब ठीक है, जिस गाड़ी से आये हैं उसका नंबर हमलोग लिए है और इनलोगो को होम कोरेन्टीन के लिए बोले है, हमलोगों के कॉन्टैक्ट में रहेंगे अगर कुछ होता है तो आगे को कार्रवाई करेंगे, हमलोग मांगे है कौन पास दिया कैसे दिया ये लोग दिखा नही रहे है.

LEAVE A REPLY