पटना से कोलकाता भेजें गए कई अमेरिकी नागरिक

1167
0
SHARE

बिहार में फंसे अमेरिकी नागरिकों को निकालने की कवायद शुरू हो गई है, अमेरिकी दूतावास और केंद्र सरकार की सहमति के बाद पटना से अमेरिकी नागरिकों को कोलकाता बस से भेजा गया, 17 अमेरिकी नागरिकों को कोलकाता ले कर जाना था,  कोलकाता से आई बस को 3 को ही लेकर रवाना हुई बाकी अमेरिकी लोगों ने जाने से किया इनकार कर दिया,

भेजने के पहले बिहार सरकार ने तमाम लोगों का हेल्थ चेकअप और उनके पासपोर्ट की जांच की, पटना के गर्दनीबाग हास्पिटल से आए मेडिकल टीम ने तीनों अमेरिकन का स्वास्थ्य जांच किया, तीन लोगों में एक छोटा बच्चा जबकि दो बड़े लोग थे, ये तीनों लोग 1 जनवरी 2020 से पटना के दीघा में रह रहे थे, इन परिवारों को कोलकाता से आई स्पेशल गाड़ी के जरिए कोलकाता भेजा गया, अमेरिकन काउंसलेट जनरल के अपील पर बंगाल और बिहार सरकार ने मिलकर यह कदम उठाया है, रविवार को ये स्पेशल विमान से कोलकाता से दिल्ली जायेगे, आपको बता दे कि ये 1 जनवरी से पटना रह रहे थे और लॉक डाउन की वजह से पटना फंस गए थे.

LEAVE A REPLY