पटना में रातभर सेवा में लगे है पटना के बाल लीला गुरुद्वारा के सेवादार।

1098
0
SHARE

भारत 21 दिनों के लॉक डाउन पर है और सभी अपने घरों में कोरोना के संक्रम से बचने के लिए घरों में लेकिन हमारे देश के योद्धा यानी पुलिसकर्मी दिन रात सड़को पर इस संक्रमण के बीच डटे है और इन योद्धाओं की सेवा का बीड़ा उठाया है पटना साहिब के बाल लीला गुरुद्वारा के सेवादार, गाड़ी पर चाय और नास्ता लेकर पटना के सड़को पर जगह जगह जहां पुलिसकर्मी ड्यूटी में तैनात है उन्हें चाय पिलाकर उनकी थकान दूर करने के साथ साथ उन्हें नास्ता भी दे रहे है और उनकी इस सेवा भाव को देखकर पुलिसकर्मी भी हाथ जोड़कर उनका सुक्रिया अदा कर रहे है, आप इस वीडियो को देखिए कैसे पटना साहिब बाल लीला गुरुद्वारा के सेवादार पटना के करगिल चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय और नास्ता दे रहे है और पुलिसकर्मी भी अपना हाथ जोड़कर उनका सुक्रिया अदा कर रहे है और ये सिलसिला पूरे पटना में चलता है सेवादार कहते है हमे बहुत खुशी होती है जब इस तरह की सेवा का मौका मिलता है.

LEAVE A REPLY