गैमन इंडिया के सैकड़ो कर्मचारियों ने किया हड़ताल, सरकार के सपनो का बड़ा प्रोजेक्ट अधर में लटका

1164
0
SHARE

बिहार सरकार के सपनो का एक बड़ा प्रोजेक्ट अधर में लटका, राजधानी पटना से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली फोर लेन की पुल जो एम्स से दिघा गंगापुल को जोड़ती है, जिसका निर्माण गैमन इंडिया कंपनी कर रही है, उसके सैकड़ों कर्मचारियों और मज़दूरों ने हड़ताल कर दिया है, हड़ताल की वजह बक़ाया वेतन बताया गया है, पटना के रूपसपुर इलाके में गैमन इंडिया के कर्मचारियों ने गैमन इंडिया ऑफिस के बाहर वेतन नही मिलने की वजह से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है, कर्मचारियों की माने तो पिछले साल नवंबर से वेतन का भुगतान नही किया गया है और वेतन मांगने पर धमकी दिया जाता है, जिसकी वजह से हमलोगो ने हड़ताल कर दिया है, कई बार आश्वासन मिला लेकिन वेतन नही मिला है अभी तक, वही हड़ताल की वजह से गैमन इंडिया में काम काज पूरी तरह ठप हो गया है और कर्मचारियों को बकाया वेतन का इंतजार है.

LEAVE A REPLY