बिहार और मुंबई में एक साथ 31 जनवरी को रिलीज होगी वीरो के वीर

1460
0
SHARE

इंतजार की घड़ी हुई समाप्त, 31 जनवरी को वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म वीरों के वीर का प्रदर्शन होने जा रहा है। फिल्म का प्रदर्शन मुंबई और बिहार में बड़े स्तर किया जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही लांच किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी सिने संगीत जगत को नया आयाम दे रही म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से यह ट्रेलर लांच किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग देश विदेश के पंद्रह रमणीय स्थलों पर भव्य पैमाने पर की गई है, जो फिल्म के ट्रेलर में दिख भी रहा है। इस फिल्म के जरिए भोजपुरी फिल्म जगत में नया चेहरे अभिनेता निवेदन चौधरी का पदार्पण होने जा रहा है। फ़िल्म में उनके अपोजिट आकांक्षा दूबे होगी है। फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वे अपनी कंपनी से नये प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोमोट करने के साथ साथ उन्हें लांच भी करते हैं। इस पहल से नई प्रतिभाओं को कहीं अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा। फिल्म के लेखक व निर्देशक मनोज नारायण का टेक्नीकल मेकिंग दर्शकों के लिए एकदम नया होगा। संगीतकार मधुकर आनंद ने गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, संतोष पुरी के लिखे गीतों को सुमधुर संगीत से सजाया है। फ़िल्म के असोसिएट प्रोड्यूसर मुन्ना हैं। छायांकन राजू थापा, नृत्य कवि राज, राजू तिर्की, मारधाड़ रोशन श्रेष्ठ का है। मुख्य कलाकार निवेदन चौधरी, आकांक्षा दूबे, अंजी निरौला, मनोज नारायण, राजा घोष, युवराज सिंह राठौर, अमृत कुमार, अरुण सिंह, शांतनु सिंह, निशा सिंह, रेखा सहा आदि हैं।

LEAVE A REPLY