एसपी लिपि सिंह के समक्ष महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

918
0
SHARE

मुंगेर पुलिस द्वारा नक्सलियों के मुख्यधारा में जुड़ने के आह्वान के बाद आज एक महिला नक्सली मैना देवी ने पुलिस अधीक्षक मुंगेर के समक्ष आत्मसमर्पण किया. मुंगेर जिला के लड़ईयाटांड़ क्षेत्र की निवासी मैनादेवी ने आत्मसमर्पण किया है. उनके खिलाफ धरहरा थाना में 2011 में मामला दर्ज था और वह 8 सालों से फरार चल रही थी. धरहरा थाना कांड संख्या 74/2011 में फरार चल रही महिला ने आत्मसमर्पण किया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुख्यधारा में जुड़ने के लिए इन्होंने आत्मसमर्पण किया है तथा मुंगेर पुलिस पुनर्वास नीति के तहत हरसंभव मदद की कोशिश करेगी. जनवरी 2011 के करेली नरसंहार में कई नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस घटना में कई लोग जेल भी जा चुके थे. करेली नरसंहार में 6 लोगों की हत्या हुई थी. समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की के तहत उन्होंने आत्मसमर्पण किया है तथा यह एक अच्छा संकेत है.

LEAVE A REPLY