जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर जहां एनआरसी के मुद्दे पर जेडीयू का साथ नहीं दे रहे हैं वहीं अब प्रशांत किशोर आर-पार की लड़ाई बीजेपी से लड़ने के मूड में है प्रशांत किशोर ने आज सुबह-सुबह सुशील मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करके अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘लोगों को करैक्टर सर्टिफिकेट देने में सुशील मोदी जी का कोई जोड़ नहीं है फिर प्रशांत किशोर ने आगे लिखा है देखिए पहले बोल कर बता रहे थे अब डिप्टी सीएम बना दिए गए तो लिखकर दे रहे हैं इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लियर है’.
प्रशांत किशोर का ट्वीट
https://twitter.com/PrashantKishor/status/1220887599620988928?s=09