तेजस्वी बीजेपी और नीतीश पर जमकर बरसे, बोले नीतीश चीख चीखकर रोयेंगे.

1120
0
SHARE

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार से आज पटना लौटे हैं पटना एयरपोर्ट पहुंचते हैं तेजस्वी यादव ने जमकर बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोला तेजस्वी यादव ने बिहार बंद को लेकर सरकार को चेताया तेजस्वी यादव ने कहा है कि 21 दिसंबर को वह बिहार बंद करेंगे और सरकार डंडे बरसा कर चलाकी करना चाहेगी तो उसका अंजाम भी बुरा होगा तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में पालिटिकल पार्टी या फिर आम लोग को विरोध करने का अधिकार है. प्रशासन और शासन की जिम्मेदारी है ला एंड आर्डर को मेंटेन करने का. पूरा देश जल रहा है. भारत जलाओ पार्टी देश को जला रही है. बीजेपी देश को तोड़ना चाहती है, देश के आदिवासी कहां से डायकूमेंट लाएंगे, नीतीश कुमार की हालत सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को वाली हो गई है. पहले नीतीश कुमार अपने रूदाली लोगों से रूलावाने का काम कर रहे थे. रूदाली का मतलब ये होता है पहले राजा के घर में कोई मर जाता था, तो रोने के लिए भाड़े पर लोगों को बुलाया जाता था, अब खुद रूदाली की भूमिका में नीतीश कुमार आ गए हैं. जब नीतीश कुमार ने बीजेपी को छोड़ा था, तब बीजेपी जलाओ पार्टी थी. और अब ठीक हो गई है. बीजेपी और आरएसएस की गोद में बैठकर नीतीश कुमार कह रहे हैं हम किसी को कुछ नहीं होने देंगे, नीतीश कुमार की पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा में बिल का समर्थन किया है, नीतीश कुमार अभी रोएंगे.अभी वो चीख चीखकर रोएंगे.बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है, आरजेडी 21 दिसंबर को बिहार बंद करने जा रही है. और हम सरकार को चेता रहे हैं अगर थोड़ी सी चालाकी नीतीश कुमार डंडे बरसा कर करेंगे तो अंजाम बूरा होगा.

LEAVE A REPLY