Big Breaking: IGIMS में हुआ बड़ा हादसा, पहली मंजिल के शौचालय से नीचे गिरा मरीज का परिजन, शौचालय की दीवार टूटने से हुआ हादसा

1188
0
SHARE

पटना के IGIMS अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है igims में बड़ा हादसा हुआ, IGIMS के जेनरल वार्ड के शौचालय की फॉल्स दीवार तोड़कर बुजुर्ग मरीज के परिजन एक मंजिल से नीचे गिर गए, घटना के बाद igims में हड़कंप मच गया, शौचालय से नीचे गिरे 80 साल के अरबिंद कुमार पांडेय अपनी पत्नी का ईलाज कराने समस्तीपुर से आये थे, लेकिन आज सुबह जब वो igims के जेनरल वार्ड के शौचालय में गए थे तो शौचालय की एक दीवार प्लास्टिक की होने की वजह से उसपर हाथ रखने से दीवार टूट गया और दीवार के साथ अरबिंद पांडेय भी एक मंजिल से नीचे गिर गए, वही आनन फानन में मरीज और पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और igims के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया है जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है, वही घायल के परिजन ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लिखित आवेदन शास्त्रीनगर थाना को दे दिया है, और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY