पटना में एक बड़े व्यवसाई की दिन दहाड़े हत्या से सनसनी

1049
0
SHARE

पटना में बेखौफ हुए अपराधियो ने आज एक व्यवसाई की दिन दहाड़े हत्या कर दी, घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलवा की है जहाँ अपराधियो ने इलाक़े के सवसे बड़े कपड़ा व्यपारी हरिहर प्रसाद जिनकी उम्र 70 साल है वो अपने घर के दुकान sk ट्रेडर्स में बैठे थे तभी सुबह लगभग 11 बजे 2 की संख्या में अपराधी आते है और और हरिहर प्रसाद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते है और आराम से फरार हो जाते है, वही आनन फानन में हरिहर प्रसाद को पीएमसीएच भेजा जाता जहा उनकी मौत हो जाती है, वही घटना की जानकारी मिलते घटनास्थल पर चार थाने की पुलिस और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुँच जाते है मामले की जांच में जुट जाते है, पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालती है और बताती है कि जक्कनपुर में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, इसमें काफी अहम सबूत प्राप्त हुए है, जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे, सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है, दो की संख्या में अपराधी घुसे थे.

LEAVE A REPLY