निगरानी की टीम ने बिहार सरकार के घूसखोर इंजीनियर को किया गिरफ्तार

1185
0
SHARE
बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग का कटिहार में पोस्टेड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को आज सुबह निगरानी की टीम ने 16  लाख घूस लेते वक़्त रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है निगरानी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी इंजीनियर ने 83 करोड़ से ऊपर के एक प्रॉजेक्ट के एवज में 83 लाख रुपये घूस के तौर पर मांग किये थे जिसके तहत आज पहली किस्त के रुप में 16 लाख रुपये लेते वक्त ही निगरानी ने इन्हे दबोच लिया, हालांकि इस बाबत फिलहाल निगरानी ASP मनोज कुमार खुलकर तो कुछ अधिक नही बता रहे है लेकिन इतना जरूर कह रहे है कि इस बात की पुख्ता शिकायत निगरानी ब्यूरो को मिली थी कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार पर दबाव बनाकर घूस की पहली किस्त पटना वाला आवास पर पहुंचाने को कहा है, जैसे ही ठेकेदार 16 लाख रुपए के साथ एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास पहुंचा और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को 16 लाख की गड्डी थमाया वैसे ही पीछे से निगरानी की टीम इंजीनियर को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया इसके बाद अब निगरानी के अधिकारी आरोपी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गए है.

वही सुबह जब जगदेव पथ के अम्बेडकर नगर के हरिचरण अपार्टमेंट में इंजीनियर के घर निगरानी की टीम पहुँची तो निगरानी की टीम को देख इंजीनियर ने अपने बाथरूम में 500 के लाखों रुपये के नोट को जला दिया है जिसके सैम्पल भी निगरानी की टीम ने बरामद किया है, वही फोरेंसिक की टीम भी पूरे घर की तलाशी कर रही है, और इंजीनियर के घर मे सभी तस्तावेज को खंगाला जा रहा है, वही इंजीनयर साहेब अपने आप को बेकशूर बता रहे है और कह रहे है उन्हें फंसाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY