ढ़ोल तारो ढ़ोल डांडिया नाइट संग भजन संध्या का आयोजन किया गया

1362
0
SHARE

पटना: काल के पंजे से माता बचाओ जय माँ अष्ट भवानी ….. की प्रस्तुति गायिका बागीशा झा ने प्रस्तुत किया. साथ ही उर्मिला देवी,नीतू नवगीत के द्वारा एक पर एक भक्ति गीत प्रस्तुति करते ही माहौल भक्ति मय हो गया। इसके साथ ही अन्य कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत प्रस्तुत किया गया.

भक्तिमय प्रस्तुति से माहौल नवरात्र के रंग में रंग गया। राजधानी के गोल्डेन प्लेस में आयोजित नवरात्र के अवसर पर नृत्यांगना हाबी सेन्टर के डायरेक्टर मौसम शर्मा के सौजन्य से ढोल तारो ढोल डांडिया नाइट संग भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीणा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नम्रता सिंह, उषा झा, मधु मंजरी, शिवांगी सर्राफ ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बेस्ट कीड्स डांडिया कास्टीयूम, बेस्ट डांडिया लुक, बेस्ट डयूट् डांडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिससे विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे एंव तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर जज की भूमिका में शिवांगी सर्राफ की बारीकी नजर से विभिन्न प्रतिभागियों को उसके प्रदर्शन के आधार पर नंबर दें रहे थे। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम समय समय पर किया जाता हैं.कार्यक्रम में बोरिंग रोड़, आसियाना एवं कंकडबाग के स्टूडेंट्स व अन्य लोगों में करीब 500 लोगों ने भाग लिया. पुरे डांडिया में लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. गीत संगीत पर लोग ने इस क़दर झूम रहे थे की मानों नवरात्र परवान चढ़ गई हो.

LEAVE A REPLY