बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ पीआईएल दर्ज, केंद्र से लेकर बिहार सरकार को बनाया पार्टी

1346
0
SHARE

बिहार में अवैध बालू खनन के खिलाफ हुआ फिर पीआईएल दर्ज, बालू माफियाओं केऔर ब्रॉडसन कंपनी के मिली भगत से हो रहा है अवैध खनन, पर्यावरण के साथ साथ हो रहा है सरकार को करोड़ो का नुकसान, पटना हाइकोर्ट में पीआईएल एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने दर्ज किया पीआईएल, इस पीआईएल में सेंगर भारत सरकार, एनजीटी, सीआ, बिहार सरकार, खनन सचिव, ब्रॉडसन कंपनी और वन एवं पर्यावरण सचिव को पार्टी बनाया. अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर ने बताया कि मैंने आज बिहार में जो ब्रॉडसन कंपनी एवं बालू माफियाओं के मिलीभगत से पर्यावरण सर्टिफिकेट का दुरुपयोग कर सोन नदी से बालू खनन का कार्य किया जा रहा है जिससे कि पर्यावरण को तो छति पहुंची रही है साथ ही साथ सरकार को भी रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है उसके खिलाफ माननीय पटना उच्च न्यायालय में यह जनहित याचिका दायर किया है साथ ही साथ पूरे बिहार में हो रहे अवैध खनन को रोकने एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए यह जनहित याचिका दायर किया है।

LEAVE A REPLY