पटना पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, पुलिस रिकार्ड में 3 महीने पुराने नक्सली, नही कोई हथियार बरामद.

1227
0
SHARE

पटना पुलिस ने आज पालीगंज के खीरी मोड़ थाना से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, पकडे गए 6 नक्सलियो में 2 नक्सली की उम्र लगभग 50 से 60  साल है जो ठीक से चल नहीं पा रहे है और एक तो पैर से विकलांग है, लेकिन पकडे गए 6 नक्सलियों पर लेवी वसूलने और जेसीबी मशीन में आग लगाने का मामला दर्ज है. दरअसल पटना पुलिस के सिटी एसपी ईस्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 6 नक्सलियों गिरफ्तार करने की सूचना दी और अपनी पीठ थप थपाई.

लेकिन पकड़े गए किसी भी नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार नहीं बरामद किया है. सीटी एसपी राजेंद्र भील ने कहा की 5 जनवरी को खीरी मोड़ थाना क्षेत्र में विवेक एंड कंपनी ने खीरी मोड़ थाना में जेसीबी जलाने सूचना दी जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों से पूछताछ में पता चला की ये लोग पहले से लेवी वसूलने और जेसीबी जलाने का काम कर चुके है और वर्तमान में भी ये सक्रीय है वही पुलिस ने भगवान् पुर थाना से भी दूधनाथ राय नाम के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है जो 2011 में भी एक बार गिरफ्तार हुआ था, लेकिन पकडे गए 6 नक्सलियों के इतिहास की बात करे तो पुलिस के पास इन 50 से 60 साल के नक्सलियों का महज 3 महीने का ही आपराधिक इतिहास है. और ना ही इन नक्सलियों के पास से कोई हथियार बरामद हुआ है. वही पकड़ले गए नक्सलियों का कहना है वो नक्सली नहीं है मजदूर है. पुलिस ने जो रिलीज जारी किया है उसमे भी 3 महीने का ही आपराधिक इतिहास है.

Patna police Press releases.

LEAVE A REPLY