गया के इसी होटल में कमरे में खुद को बंद रखा है तेज प्रताप ने

1527
0
SHARE

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी पत्नी से तलाक लेने की ख्वाहिश की वजह से सुर्खियों में है, तेज प्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या को 5 महीने में ही तलाक देने की अर्जी कोर्ट में डाल दी है, जिसकी वजह से ऐश्वर्या और तेज प्रताप का पूरा परिवार सदमे में है, 3 दिनों से मान मनौल का दौर चल रहा है लेकिन तेज प्रताप मनाने को तैयार नही है वही अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने के बाद तेज प्रताप और परेशान नजर आ रहे है तेज प्रताप का कहना है पिता उनका साथ नही दे रहे है और पूरा परिवार ऐश्वर्या के पक्ष में  है, वही कल रात रांची से लौटने के बाद तेज प्रताप गया के रॉयल रेसीडेंसी होटल के कमरा नंबर 104 में है सुबह से ज्यादा कुछ खाना भी नही खाया, सिर्फ हल्के नास्ते से काम चला रहे है. वही आज भी पटना आने की उम्मीद तेज प्रताप की नही दिख रही है.

LEAVE A REPLY