मनु महाराज की पुलिस ने की शराब माफिया के साथ डील, हुआ गिरफ्तार

1821
0
SHARE

पटना एसएसपी मनु महाराज की पुलिस ने पटना पुलिस की क्षवि को खराब किया है, जहा मनु महाराज क्राईम को खत्म करने का दम भरते है तो दूसरी ओर कुछ पुलिस वाले उनके दावों को खोखला करने में लगें रहते है, पटना में पुलिसकर्मी शराबबंदी में तस्करों को मदद पहुंचाने के चक्कर मे जेल की हवा खाने चले गए, पटना के जक्कनपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी हुई है, शराब तस्करों से पैसे की डील की गई है जिसका एक ऑडियो के वायरल होते ही पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी हुई है, जक्कनपुर थाना के क्विक मोबाइल जवान रवि की तस्कर राजेश से बात चीत का ऑडियो वायरल हुआ है ,सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार ने कार्रवाई की है, पुलिसकर्मी रवि से रंगदारी सेल में पूछताछ जारी है ,सिटी एसपी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है राजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है, राजेश जो कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं वह झारखंड से कुछ पुलिसकर्मियों के मिलीभगत से शराब पटना में सप्लाई करता था ,कुछ दिन पहले क्विक मोबाइल के जवान रवि और कुछ अन्य पुलिसकर्मी ने राजेश की कार से कुछ बोतल विदेशी शराब बीयर आदि बरामद की थी, कार चालक ने राजेश से बात करके रवि को ₹15000 दिलवाए रवि ने शराब और बियर की बोतलें भी अपने पास रख ली ,अभी हाल में ही रवि ने राजेश को कॉल करके रुपयों की मांग की और उसने उसे पोस्टल पार्क में बुलाया, जिसका ऑडियो वायरल हो गया है और अफसरों तक यह बात पहुंच गई है, ऑडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है ,कि रवि ने राजेश से और ₹10000 की मांग की और कहा कि पैसे मिल जाने पर उसका माल शराब छोड़ दिया जाएगा इस ऑडियो पर सिटी एसपी ने कार्रवाई की है और जांच में रवि को दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी हुई है।

Report: Sweta Chaurasiya

LEAVE A REPLY