Exclusive Video: पटना में भाभी जी के नाम पर बड़े-बड़े शोरूम में चुना लगाने वाले दो ठग गिरफ्तार

1704
0
SHARE

पटना में भाभी जी के नाम पर बड़े बड़े बरांडेड कपड़े के शो रूम के मालिक को चुना लगाने वाले दो ठग को एसके पूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये दोनों पटना के पौस इलाके के कपडे के शोरूम में जाते 20 से 25 हजार के कपडे की शॉपिंग करते और दुकानदार को कहते की भाभी जी आगे की दूकान में है मैं पैसे लेकर आता हूँ, लेकिन ये दोनों ठग फरार हो जाते, पकडे गए दोनों ठग अभिषेक और कुणाल बिहार आरा के रहने वाले है, दोनों पुलिस के हाथ तब लगे जब पटना के बोरिंग रोड के एक ब्रांडेड शो रूम से 25 हजार की शॉपिंग की और कहा भाभी जी आगे दूकान में है पैसे लेकर आता हूँ, मगर दोनों ने दूकानदार को चुना लगाया, लेकिन दोनों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई,  पुलिस ने दोनों को पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया, और और पूछताछ में पता चला की ये पटना के मौर्या लोक, राजाबाजार और बोरिंग रोड के कई ब्रांडेड शो रूम में भाभी जी के नाम ठगी कर चूका है.

LEAVE A REPLY