पटना SDM कार्यालय में नशे की हालत में महिला ने किया हंगामा

3378
0
SHARE

बिहार में शराबबंदी है लेकिन नशे की लत ने एक महिला को व्हाइटनर से नशा करने पर मजबूर कर दिया, घटना पटना एसडीएम कार्यालय के बाहर की है जहा कोलकाता की एक महिला नशे की हालत में शनिवार को कर रही थी हंगामा। महिला व्हाइटनर से नशा कर रही थी और आस पास लोग देख रहे थे वही महिला एसडीएम कार्यलय के गेट  आकर हंगामा करने लगी, जिसके बाद लोगो इसकी सूचना पुलिस को दी, गांधी मैदान पुलिस ने महिला को हिराशत में लिया और महिला थाने भेज दी, जहा उससे पूछताछ चल रही है, महिला इतने नशे में  ठीक से चला नहीं जा रहा था, और लोगो के साथ गाली गौलच भी कर रही थी, महिला नशे की हालत में बता रही थी की वो कोलकाता की रहने वाली है और उसका बैग खो गया है.

LEAVE A REPLY