पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के सेल्टर होम में फिर एक युवती की मौत हो गई. इस आसरा सेल्टर होम से बुधवार की रात जहा दो युवती किचेन के रास्ते से फरार हो गई वही आज एक युवती की मौत ने पटना जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए है. क्योंकि ये आसरा होम मनीषा दयाल का था और मनीषा दयाल की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने इसे अपने अंडर में ले लिया था. और अब सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है. इसी सेल्टर होम में 10 अगस्त को भी दो युवती की मौत हो गई थी जिसमें से एक शव को जला दिया गया था, जिसके बाद आसरा होम की संचालक मनीषा दयाल और चिरंतन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वही 20 दिन के बाद अब आसरा होम फिर सुर्खियों में आ गया है और इस बार भी एक युवती की मौत की वजह से, मृतक युवती की उम्र 25 वर्ष है, जबकि भागी हुई दो युवतियों की उम्र 30 से 35 साल है. फिलहाल इस मामले में पुलिस चुप्पी साधी हुई है और मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.