बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है तेजस्वी यादव ने एक कार्टून के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला बोला, तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया है जिसमें कई चूहे नजर आ रहे हैं और वह चूहे अपना बोरिया बिस्तर समेट कहीं जा रहे हैं वह इस कार्टून में लिखा हुआ है. ‘चाहे बिहार में दरार आवे अपराधियों के बोलबाला होखे, शराब चोरी होखो और दवाई भ्रष्टाचारियन के भेंट चढ़ जाए और ओकरा पर से हजारों करोड़ों के नवनिर्मित डैम टूट के छितरा जाए, फलाना हो ढिमका हो कुछ भी हो यह नीतीश जी हमरा के ही दोषी बनाइहे।
1000 करोड़ का बाँध टूटे, करोड़ों की ज़ब्त 9 लाख लीटर शराब ग़ायब हों, करोड़ों की दवाई गायब हों, गरीबों का राशन गायब हों।नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे।
चूहे इनके झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे है अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएँगे? pic.twitter.com/zWctRDMAji
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2018
वह तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है चूहे इन के झूठे आरोपों से परेशान हो पलायन कर कह रहे है अब नीतीश जी किसे दोषी ठहराएंगे?