बिहार के मुजफ्फरपुर जिले बाढ़ ने बढ़ाई लोगो की मुसीबत, मुजफ्फरपुर के मोतिपुर प्रखंड के पाना छपरा गाँव के पास त्रिहूत मुख्य नहर का बायां तट बंध टूट गया. जिसकी वजह से डेढ़ सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. पाना छपरा के 634 आरडीके पास तिरहुत मुख्य नहर का बायां तटबंध टूट गया देर रात होने से तत्काल ग्रामीणों को इसकी भनक तक नही लगी. घरों में पानी घुसने के बाद ग्रामीणों में भगदड़ की स्थिति बन गयी. पानी की तेज बहाव ने डेढ़ सौ घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. वही प्रभावित गाँव के बीडीओ और सीओ ने पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए प्रभावित लोग उचे स्थान पर शरण लिए है. वरीय पदाधिकारीयो की टीम और इंजीनियर लगे हुए है जल्द ही बांध को बाधने का प्रयास कर रहे है.