रास्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुटे नीतीश

1351
0
SHARE

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गए है. बुधवार को नीतीश कुमार बांसवाड़ा पहुंचे और सुबह 9.30 बजे उदयपुर से कार से रवाना होकर दोपहर 1 बजे सीधे कुशलबाग मैदान सभा स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने जनता दल यू के कार्यकर्ताओं की सभा को विशेष रूप से संबोधित किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि मेवाड़ से लेकर पूरे राज्य में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. इसके साथ चुनाव लड़ने की भी रणनीति बनाई जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी तंत्र को फिर आगे लाया जाएगा. इसके लिए किसी का सहयोग लेने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.

सूत्रों की माने तो इस बार जदयू राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिसको ध्यान में रखते हुए जल-जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर कई जगह सभाएं भी की जाएगी. बांसवाड़ा के बाद उदयपुर में भी  राज्य स्तरीय सभा की जाएगी. जिसमें नीतीश कुमार के आने की संभावनाए भी जताई जा रही हैं.

LEAVE A REPLY