इंडिया गेट और गेट वे ऑफ़ इंडिया की तर्ज पर पटना में बना सभ्यता द्धार, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

2485
0
SHARE

बिहार के राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी के किनारे बने सभ्यता द्वार का उद्घाटन, दिल्ली में बने इंडिया गेट और मुंबई में बने गेटवे ऑफ़ इंडिया के तर्ज पर इस सभ्यता द्वार को बनाया गया है, सभ्यता द्वार पर महावीर, भगवान बुद्ध और महान सम्राट अशोक के संदेश लिखे है.

32 मीटर ऊंचे और 8 मीटर चौड़े सभ्यता द्वार का परिसर एक एकड़ में फैला है. यह पटना के गोलघर से तीन मीटर अधिक ऊंचा है और 5 करोड़ रुपए की लागत से यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हुआ है. इस सभ्यता द्वार को बापू सभागार और ज्ञान भवन के बिच में शान से खड़ा  जिसके ऊपर बिहार की गौरव गाथा भी लिखा हुआ है.

 

LEAVE A REPLY