Video: ऐश्वर्या राय ने लगाई तेज प्रताप के नाम की मेहंदी, सामने बैठे थे तेज प्रताप

1745
0
SHARE

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी राजद नेता चंद्रिका राय किं बेटी से 12 मई को है. और इस शादी की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. वही बुधवार 9 मई की रात राजद नेता चंद्रिका राय के सरकारी आवास पर मेहंदी की रश्म अदा हुई. और इस मेहंदी के रश्म में तेज प्रताप यादव और उनका पूरा परिवार चंद्रिका रायबके घर पहुँचा. और तेज प्रताप के सामने ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप के नाम की मेंहदी लगाई. इस समारोह के दौरान लालू यादव की कमी भी परिवार के लोगो को महशूस हो रही थी.

लालू प्रसाद यादव आज सुबह पटना आएंगे. लालू को 5 दिनों का पे रोल तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए मिला है. लालू प्रसाद यादव तेज प्रताप के शादी समारोह में शामिल होकर तेज प्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देंगे.

LEAVE A REPLY