पटना में दिन दहाड़े लूट गया CRPF का जवान, 6 लाख…..

1818
0
SHARE

पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथोल इलाके में शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब एक सीआरपीएफ के जवान के हाथों से नोटो से भरा बैग छीनकर मोटरसाइकिल सवार अपराधी फरार हो गए, सीआरपीएफ के जवान उत्तम सिंह पैसे लेकर जहानाबाद से पटना आ रहा था, उत्तम सिंह जहानाबाद में पोस्टेड है और वही उनका घर भी है.

शुक्रवार को उत्तम सिंह जहानाबाद के बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल कर कुरथोल अपनी बहन के घर आ रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने निशाना बनाया, वही अब घटना के बाद उत्तम सिंह ने परसा बाजार थाना में मामला दर्ज करवा दिया है, और परसा से कुरथोल इलााके की सीसीटीवी को भी खंगालने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY