कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नानी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अली असगर ने एक बार फिर कपिल के शो में साथ करने की बात कही है, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली ने कहा कि मैं कपिल के साथ जरूर काम करना चाहूंगा. अली का कहना है कि वो अलग नहीं हुए थे, इंटरव्यू में अली ने बताया कि औरतों के रोल से वो ऊब गए थे, अली ने कहा, “कपिल के शो के बाद अगले सात महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था, बाद में मुझे ‘लिप सिंक बैटल’ का औफर मिला तो मुझे वो करना पड़ा.