सोमवार को शुरू हुआ सावन, सोमवार को ही होगा समाप्त 

1021
0
SHARE
भगवान शिव की आराधना और उपासना पावन मास सावन इस महीने 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस माह शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति का स्वर गूंजेंगे। लंबे समय के बाद फिर से सावन का पहला दिन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समापन होगा.
इस बार सावन के शुरुवात उत्तराषाढ़ा नक्षत्र वैधृति योग में होगी इसके साथ ही चंद्रमा मकर राशि मे विचरण करेंगे। इससे इस बार सावन मास में जमकर बारिश होगी।मा चामुंडा दरवार के पुजारी राम जीवन के अनुसार, लंबे समय से जो योग बन रहे है वह पूरे महीने अच्छी बारिश होने का संकेत दे रहे है। वही 6 जुलाई से सावन का पहला दिन शुरू होकर 3 अगस्त दिन सोमवार को ही समाप्त होगा। इसी दिन रक्षाबंधन पर्व भी मनाया जाएगा। पंड़ित रत्नेश शास्त्री ने बताया इस वर्ष सावन माह मैं 5 सोमवार होंगे। पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई,  तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा 3 अगस्त को रहेगा। सावन माह का प्रकृति से भी गहरा संबंध है। क्यों कि इस माह वर्षा ऋतु होने से  सम्पूर्ण धरती हरी-भरी हो जाती है।ग्रीष्म ऋतु के बाद इस ऋतु में बारिश होने से बहुत ही राहत मिलती है।
इसके अलावा सावन मास में कई त्यौहार मनाया जाता है। सावन मास में शिव भक्तों का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान लाखो  शिव भक्त देवघर शिव जी को जल चढ़ाने जाते है।

LEAVE A REPLY