तेजस्वी यादव कहा हम केंद्र सरकार के साथ है, शहिद जवानों की मौत जाया नही जाए

1524
0
SHARE
https://youtu.be/RD3ZjbCIxbw
भारत के 20 जवानों की शहादद से देश सदमे में है और हर कोई इट का जवाब पत्थर से देने की बात कर रहा है, ऐसे में आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के सहरसा में शहीद हुए जवान के परिजन से फोन पर बात की और हर संभव मदद करने का आश्वाशन भी दिया और तेजस्वी यादव ने कहा हमलोगों को भारतीय सेना पर नाज है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही अपील रहेगी कि भारत की सेना को और मजबूत करें और जो कार्रवाई हो अपनी सीमा को सुरक्षित करने में वह करें हाल के दिनों में जितने पड़ोसी मुल्क है उससे भारत के संबंध ठीक नही है, सिर्फ पाकिस्तान हो बंग्लादेश हो मोरिसस हो इससे संबंध ठीक नही है तेजस्वी ने सहरसा के शाहिद जवान के परिजन से फोन पर बात कर हार्य संभव मदद करने का आस्वाशन दिया, तेजस्वी ने कहा शाहिद जवान की मौत जाया नही जाए, हम भारत सरकार के साथ है,
बड़ा सवाल है जब संबध ठीक नही है तो कही न कही कोई कमी है जसिकी वजह से संबध ठीक नही है सिर्फ चाइना और पाकिस्तान की बात नही कर रहे हम हर मुल्क की बात कर रहे है।
https://youtu.be/VUhAxWUCL98

LEAVE A REPLY